9 मार्च को लॉन्च होगी एप्पल की पहली आईवॉच

एप्पल की नई आईवॉच जल्द ही लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने 9 मार्च को होने वाले एक इवेंट के इनविटेशन भेजना शुरू कर दिए हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि एप्पल की आईवॉच अप्रैल में लॉन्च होगी, लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब 9 मार्च को लॉन्चिंग इवेंट होगा।
एप्पल ने इवेंट के इनविटेशन में ये स्पेसिफाई नहीं किया है कि इस इवेंट में कौन सा गैजेट लॉन्च होगा। इनविटेशन में सिर्फ स्प्रिंग फॉर्वर्ड लिखा गया है। इसे स्मार्टवॉच लॉन्चिंग से जोड़ कर देखा जा रहा है।
एप्पल की नई स्मार्टवॉच कन्ज्यूमर्स को ईमेल चेक करने की सुविधा देगी। इसके अलावा, एप्पल पे भी होगा जो रिटेल स्टोर्स पर पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसी के साथ, हेल्थ की जानकारी, पर्सनल जानकारी और बहुत से फीचर्स होंगे। एप्पल आईपैड की लॉन्चिंग(2010) के बाद ये पहली बार होगा कि कंपनी कोई एकदम नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।
Back to posts