Pair of Vintage Old School Fru
HomeTech-BlogDil Se..About me

NEW FEATURE: अब फेसबुक फोटोज़ पर चिपका सकेंगे स्टीकर्स


Facebook Photo Stickers


फेसबुक अपने यूज़र्स के लिए लगातार नए नए फीचर्स लॉन्च करता है. अब फेसबुक ने अपना एंड्रॉयड और आईओएस एप को अपडेट करना शुरू कर दिया है. इस नए अपडेट में भी फेसबुक ने अपने यूज़र्स को लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है.
इस नए फीचर में आप फेसबुक पर अपना फोटो अपलोड करते वक्त फोटो पर स्टीकर भी चिपका सकते हैं. इस नए फीचर में इमोटिकॉन्स की 52 कैटिगरी हैं और यूजर्स उन्हें ड्रैग, पिंच, स्ट्रेच और रोटेट कर तस्वीर पर चिपका सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी तस्वीरों में कैप्शन भी ऐड करपाएंगे. सबसे खास बात यह इस इस नए फीचर में आपको डिसलाइक का ऑप्शन भी मिलेगा.

आपको बता दें फेसबुक ने यह फीचर अभी भारत में लॉन्च नहीं किया है. फेसबुक ने दिसंबर में अपना एक अलग स्टीकर एप्लीकोशन लॉन्च किया था, इसके जरिए आप मैसेंजर में ही इन स्टीकर्स को भेज सकते थे. इसके साथ ही फेसबुक ने कुछ समय पहले ही कमेंट में भी स्टीकर्स ऐड करने का ऑप्शन दिया था.

Share on Facebook



Back to posts
Comments:

Post a comment

Visitors:6010
dilse.madpath.com | tecn.xtgem.com