23 फरवरी को बच्चों के लिए लॉन्च होगा यूट्यूब का स्पेशल किड्स ऐप
यूट्यूब अब खास तौर पर बच्चों के लिए नया ऐप लॉन्च करने वाली है। इस ऐप का नाम यूट्यूब किड्स रखा जाएगा। इस ऐप का इस्तेमाल स्मार्टफोन या टैबलेट में किया जाएगा जिसमें बच्चों के लिए फोकस कंटेंट ही दिखाया जाएगा।
गूगल की ऑनलाइन वीडियो सर्विस का फ्री ऐप डाउनलोड के लिए 23 फरवरी से उपलब्ध होगा। इसे किड-फ्रेंड्ली डिजाइन दिया गया है। इस ऐप में आइकन बड़े हैं और बहुत कम स्क्रॉलिंग की जरूरत होगी। ये ऐप खास पैरेंटल कंट्रोल्स के साथ भी आएगा। ऐप में टाइमर जैसे कंट्रोल्स भी दिए गए हैं जिनमें बच्चों को कितने समय तक ये ऐप इस्तेमाल करना है ये माता-पिता खुद तय कर सकते हैं।
वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट के अनुसार ये ऐप सोमवार को लॉन्च किया जाएगा और ये किड्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए नई शुरुआत होगी।
Back to posts