मोटोरोला का सबसे मंहगा स्मार्टफोन मोटो मैक्स जल्द होने वाला है लॉन्च
            
            

भारत में  मोटरोला अब नया धमाका करने वाली है, इस बार मोटरोला अपने हाई-बजट स्मार्टफोन मोटो मैक्स को भारत में फ्लिपकार्ट के एक्सलुसिव पार्टनरशिप के साथ लॉन्च करने वाली है. ऑनलाइन रिटेलर ने कल मोटरोला मोटो मैक्स के बारे में ट्विट किया, 'अब जल्द ही मोटो बीस्ट भारत आने वाला है जिसके बारे में हम आपको आगे भी जानकारी देते रहेंगे.'
इस ट्विट के साथ  ही जो तस्वीर पोस्ट की गई है उसकी टैगलाइन से ये तो साफ है कि ये फोन बेहद धमाकेदार होने वाला है. इसके साथ ही जो टैगलाइन दी गई है उसमें  लिखा है, अपनी लाइफ को थोड़ा  टर्बो चार्ज और उसकी परफॉमेंस को बढ़ाइए, निऑन फायरिंग के साथ जल्द आ रहा है.
हालांकि इस फोन के लॉन्च डेट को लेकर इस ट्विट में कोई जानकारी नहीं दी गई. नवंबर में कंपनी ने इसे ग्लोबली लॉन्च किया था और इसका नाम ड्रॉयड टर्बो  था पर कंपनी भारत में  इसे मोटो मैक्स नाम के साथ लॉन्च करेगी. इसके 64 जीबी कीमत लगभग 48,000हो सकती है.
मोटो मैक्स में एक वॉटर रेप्लेंट नैनो कोटिंग की गई है, फोन में दमदार बैटरी 3900mAh है  जो महज 15 मिनट चार्ज करने पर ही 8 घंटे का बैटरी बैकअप देती है,
मोटो मैक्स के  बाकी फीचर्स भी बेहद शानदार हैं इसका डिस्प्ले 5.2 इंच डिसप्ले है जो QHD 1440x2560 पिक्स्ल रिजॉल्यूशन से लैस है, इसका प्रोसेसर भी बेहद शानदार 2.77GHz 805 स्नैपड्रैगन है साथ ही पिक्स्ल डेन्सिटी 565ppi है, मोटो मैक्स की रैम 3 जीबी है, इसका कैमरा बेहतरीन 21 एमपी है जिसमें रियर ऑटोफोकस और f/2.0 अपरचर है, साथ ही फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्स्ल है.
कनेक्टिविटी के  मामले में फोन 4G LTE, Wi-Fi, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ जैसे ऑप्श मौजूद है. इस फोन का ओएस 4.4.4 किटकैट है जो लॉलिपॉप 5.0 एंड्रॉयड मे अपग्रेडेबल होगा.

Dil Se... ब्लॉग पर जाएँ।