Polaroid
HomeTech-BlogDil Se..About me

ट्विटर ने हिंदी सहित 11 भारतीय भाषाओं में हैशटैग लॉन्च किया


Twitter In Hindi


हिंदी यूजर्स के लिए ये अच्छी खबर है. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने आज से अंग्रेजी के अलावा 11 भारतीय भाषाओं में हैशटैग लॉन्च कर दिया है. अब आप ट्विटर पर हिंदी, मराठी, संस्कृत, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी ट्विटर पर हैशटैग यूज कर पाएंगे.
अब तक ऐसी खबरें थी कि ट्विटर सिर्फ हिंदी में हैशटैग लॉन्च करने वाला है. लेकिन 11 भाषाओं में हैशटैग लॉन्च करके ट्विटर ने सभी भाषाओं के लोगों को सकते में डाल दिया है.

ट्विटर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर इडेन गोलशानी से सभी भाषाओं में हैशटैग इस्तेमाल करके ट्वीट भी किया है.

आज सुबह शिवरात्रि के मौके पर लोग ‪#MahaShivratri ‬और ‪#हरहरमहादेव ‬हैशटैग के साथ लगातार ट्विट कर रहे हैं.
इससे पहले विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच के बीच ट्विटर पर हैशटैग ‪#जयहिन्द ‬ट्रेंड में आ गया था. यह पहली बार हुआ था. जब ट्विटर पर हिंदी (देवनागरी) में कोई हैशटैग ट्रेंड में आया. भारत समर्थक इस हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे थे और देखते ही देखते यह हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग में आ गया.

आपको बता दें कि ट्विटर और फेसबुक पर टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक वो होता है जिस पर लोग सबसे ज्यादा बात कर रहे होते हैं या फिर जिस विषय से संबंधित पोस्ट कर रहे होते हैं. एक विषय से जुड़े सभी ट्वीट ढूंढने में आसानी होती है और लोगों के विचार तक आसानी से पहुंच बनाई जा सकती है.

Share on Facebook


Dil Se... ब्लॉग पर जाएँ।


Back to posts
Comments:

Post a comment

Visitors:5099
dilse.madpath.com | tecn.xtgem.com