XtGem Forum catalog
HomeTech-BlogDil Se..About me

सैमसंग ने गैलेक्सी S4 की कीमत में की भारी कटौती, 4000 तक घटे दाम


Galaxy S4


कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने 2013 में लॉन्च लक्जरी फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S4 की कीमत में भारी कमी की है, अब ये फोन ऑफलाइन रिटेलर्स से 17,999 रुपये की कीमत में मिलेगा. इसके पहले इस फोन की कीमत 21,900 रुपये थी और इसकी कीमत में 3900 रुपये की कटौती की गई है.

हालांकि सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर ये स्मार्टफोन अभी भी 21,900 की कीमत के साथ ही मौजूद है पर रिटेल दुकानों पर इसकी कीमत 17,999 रुपये हो गई है. जल्द ही सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी नई कीमत अपडेट कर दी जाएगी.

2013 में कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप को 41,500 कीमत के साथ लॉन्च किया था, पिछले महीने ही सैमंसग ने इस फ्लैगशिप में एंड्रॉयड का नया वर्जन 5.0 लॉलिपॉप रोलआउट करना शुरु कर दिया है.

इसके साथ ही S4 में सैमसंग का अपना इंटरफेज touchwiz भी है जो नया नोटिफिकेशन पैनल, गेस्ट मोड, स्मार्ट एंड्रॉयड स्क्रीनलॉक जैसे एडीशनल फीचर्स देता है.

ये हैं इस हफ्ते लॉन्च हुए लो-बजट शानदार स्मार्टफोन

हाल ही के कुछ महीनों में कंपनी ने अपने गैलेक्सी सीरीज के कई स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. जिसमें गेलेक्सी ग्रांड नियो, गैलेक्सी ग्रैंड2, गैलेक्सी स्टार एडवांस, गेलेक्सी s3, नोट3 नियो जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं.

कुछ महीनों पहले कंपनी ने अपने 2014 में लॉन्च हुए फ्लैगशिप s5 की कीमत में भी कटौती की थी, जो पहले 40,300 थी जिसे घटाकर 37,500 कर दिया गया है.
गैलेक्सी s4 के फीचर्स पर एक नज़र

प्रोसेसर- 1.6 GHz Quad + 1.2 GHz Quad

रैम- 2 GB

एंड्रॉयड- 4.2.2 जेली बीन

डिस्प्ले- 5 इंच

रिजॉल्यूशन- फुल एचडी 1920 x 1080 पिक्स्ल

कैमरा- 13 MP रीयर, 2 MP फ्रंट कैमरा

वीडियो रिकॉर्डिंग- 1920 x 1080, 30 fps

मेमोरी- 16 GB इंटरनल, 64 GB एक्सपेंडेबल

गैलेक्सी S4 मिनी के फीचर्स पर एक नजर

प्रोसेसर- डुअल कोर 1.7 GHz

रैम- 1.5 GB

एंड्रॉयड- एंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन

स्क्रीन साइज- 4.27 इंच

कैमरा- 8 MP रीयर, 1.9 MP फ्रंट कैमरा

मेमोरी- 8 GB इंटरनल, 64 GB एक्सपेंडेबल।

Share on Facebook


Dil Se... ब्लॉग पर जाएँ।


Back to posts
Comments:

Post a comment

Visitors:5104
dilse.madpath.com | tecn.xtgem.com