उबर कंपनी ने ऐप में बढ़ाई सेफ्टी, 11 फरवरी से हुए बदलाव
उबर टैक्सी कांड के बाद अब कंपनी ने अपनी ऐप बेस्ड सर्विस में और सुरक्षा बढ़ाने का फैसला कर लिया है। भारत में अब उबर ऐप में पैनिक बटन दिया जाएगा।
ब्लॉग पोस्ट पर उबर के द्वारा किए गए एक पोस्ट के अनुसार भारतीय ऐप में 11 फरवरी के बाद से इन ऐप पैनिक बटन (SOS) दिया जाएगा जो इमर्जेंसी के केस में लोकल पुलिस और जानपहचान वालों को अलर्ट कर देगा।
उबर कंपनी के एक प्रवक्ता के अनुसार ऐप में ये बदलाव सिर्फ भारत में किए जा रहे हैं। कैलिफोर्निया स्थित कंपनी के अनुसार भारत में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए 24 घंटे टीम उपलब्ध रहेगी जो मुसीबत के वक्त पैसेंजर्स की मदद करेगी।
Dil Se... ब्लॉग पर जाएँ।
Back to posts