HomeTech-BlogDil Se..About me

गूगल ने हटाए 52 करोड़ विज्ञापन


Google Removes Ads


दुनिया की प्रमुख इंटरनेट कंपनी गूगल ने अपने यूजर्स के लिए सर्फिंग को ज्यादा सहज और सरल बनाने के लिए वह फैसला लिया, जो दूसरी कंपनियों के लिए प्रेरणादायी है। कंपनी ने साल 2014 में अपने सर्च इंजन और संबंधित वेबसाइटों से 52 करोड़ 40 लाख विज्ञापन डिएक्टिव कर दिए या हटा दिए। इसके अलावा कंपनी ने 2 लाख 14 हजार ऐसी विज्ञापन कंपनियों को प्रतिबंधित कर दिया, जिससे यूजर्स का ध्यान भटकता था। वे अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते थे।

इन कंपनियों में ज्यादातर ऐसी थीं, जो वजन घटाने, बढ़ाने, बालों की समस्या, लंबाई, दवाई बेचने और फिजूल की बातें लिखे विज्ञापन प्रदर्शित करती थीं। यही नहीं, ऐसे विज्ञापन भी हटाए गए हैं, जिन पर क्लिक करते ही कम्प्यूटर सिस्टम में वायरस आ जाता था।

गूगल के इस फैसले के लिए मीडिया साइटों पर उसे प्रोत्साहन भरे कमेंट मिले हैं। ज्यादातर ने गूगल का समर्थन करते हुए कहा कि यह ऐसी कंपनी है, जो इंटरनेट यूजर्स को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध रहती है। अन्य कंपनियों को गूगल से सीख लेनी चाहिए। गूगल ने कहा कि वह वेब एड वर्ल्ड से उन ‘बैड एक्टर्स’ को पूरी तरह हटा देना चाहती है, जिनका उद्देश्य यूजर्स को भ्रमित करना होता है।
साथ ही हमारे यूजर्स की सिक्योरिटी ही हमारे ईकोसिस्टम का फाउंडेशन है।

कंपनी का यह मानना है कि हमारे इस कदम से भले ही कुछ अन्य कंपनियों को परेशानी हो सकती है, लेकिन हम अपने यूजर्स के हित में लगातार काम करते रहेंगे।

Share on Facebook


Dil Se... ब्लॉग पर जाएँ।


Back to posts
Comments:

Post a comment

Visitors:5096
dilse.madpath.com | tecn.xtgem.com

Duck hunt