Snack's 1967
HomeTech-BlogDil Se..About me

लॉन्च के तीन महीने बाद भी 2 परसेंट से भी कम है लॉलिपॉप यूजर


Android Lollipop


नए गूगल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च हुए अब तीन महीने हो चुके हैं पर केवल 1.6 परसेंट डिवाइस ही ऐसे हैं जिनमें 5.0.2 लॉलीपॉप अपडेट है. गूगल ने एक डेटा जारी किया है जिसमें दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक लगभग 2 परसेंट डिवाइस ऐसे हैं जिनमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम लॉलिपॉप अपडेट है,

गूगल डेवलपर ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, 4.4 किट कैट के आने के लंबे समय बाद भी यह केवल 39 परसेंट डिवाइस में ही है जबकि जैलीबीन एंड्रॉयड वर्जन इस वक्त सभी तीन एंड्रॉयड वर्जनों में सबसे ज्यादा पॉपुलर है.

जैलीबीन के तीनों वर्जनों को मिला दें तो 44.4 परसेंट एंड्रॉयड डिवाइस इस ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. दो साल पहले लॉन्च हुए इस ओएस का दबदबा इतना है कि एंड्रॉयड यूजर्स की लगभग आधी आबादी इस ऑपरेटिंग सिस्टम की यूजर है. वहीं जिंजर ब्रेड ओएस के यूजर्स 7.4 परसेंट हैं और आइसक्रीम सैंडविंच के यूजर 6.4 परसेंट हैं

गूगल के लिए अपग्रेडेशन हमेशा ही एक समस्या बन कर उभरी है पिछले साल सितंबर 2014 तक किट-कैट अब तक जैलीबीन को पीछे नहीं कर पाया है, अब तक महज 42 परसेंट लोग ही किट-कैट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

गूगल के लिए ये हमेशा ही परेशानी का सबब बनता है जब भी कोई नया ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन लॉन्च करता है तो एंड्रॉयड यूजर अपने पुराने वर्जन को छोड़ना नहीं चाहते साथ ही भारत में एंड्रॉयड यूजर अपडेट के लिए डेटा और समय दोनों ही नहीं देते. यहीं वजह है कि अब तक जिन भी स्मार्टफोन में 5.0.2 लॉलिपॉप अपग्रेडेबल बनाया गया है वह सभी हैंडसेट भी अभी भी 100 फीसदी अपडेटेड नहीं हैं. वहीं इसकी तुलना में एपल के डिवाइस में 69 परसेंट iOS8 अपडेट है.

Share on Facebook


Dil Se... ब्लॉग पर जाएँ।


Back to posts
Comments:

Post a comment

Visitors:5122
dilse.madpath.com | tecn.xtgem.com