HomeTech-BlogDil Se..About me

स्मार्टफोन बताएगा कि आप HIV पॉजिटिव हैं या नहीं


Smartphone HIV Test


कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के ग्रुप ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिसे स्मार्टफोन के साथ अटैच करके कोई भी यह पता लगा सकता है कि वो एचआईवी पॉजिटिव है या नहीं. इस डिवाइस के जरिए खून की एक बूंद महज 15 मिनट में तीन संक्रामक बीमारियों का पता लगाया सकता है.

कोलंबिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में इस डिवाइस को तैयार किया गया है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल बिना किसी संग्रहित ऊर्जा के भी किया जा सकता है क्योंकि इसके लिए जरूरी ऊर्जा स्मार्टफोन से भी ली जा सकती है. इस डिवाइस को ऑडियो जैक के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है.

इस डिवाइस के जरिए रवांडा के 96 मरीजों के खून की जांच की गई. इनमें से 97 प्रतिशत लोगों ने इस डिवाइस को इस्तेमाल करने की सलाह भी दी है. इस डिवाइस के जरिए घर बैठे ही पता लगा सकते हैं कि आप एचआईवी पॉजिटिव हैं या नहीं.

इस डिवाइस की लागत 34 डॉलर (करीब 2100 रुपये) है.

Share on Facebook


Dil Se... ब्लॉग पर जाएँ।


Back to posts
Comments:

Post a comment

Visitors:5120
dilse.madpath.com | tecn.xtgem.com

XtGem Forum catalog