The Soda Pop
HomeTech-BlogDil Se..About me

MICROMAX बेचेगी 699 रु. और 799 रु. के दो नए फीचर फोन


micromax joy


इसी सप्ताह सैमसंग को पीछे छोड़ते हुए भारत में नंबर 1 कंपनी बनी माइक्रोमैक्स ने शुक्रवार को अपने फीचर फोन की नई सीरीज लॉन्च की है। अपनी नई सीरीज जॉय (JOY) के तहत कंपनी ने दो नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं। ये जॉय X1800 और जॉय X1850 हैं।

सबसे कम है कीमत :
माइक्रोमैक्स के ये दोनों नए फीचर फोन सबसे कम कीमत में आते हैं। इनमें से X1800 की कीमत 699 रुपए है और X1850 की कीमत 799 रुपए। जॉय X1800 की बिक्री गुरुवार से शुरू हो जाएगी, वहीं जॉय X1850 को भारतीय मार्केट में आने में एक हफ्ते से ज्यादा समय लग जाएगा।

नई पैकेजिंग का प्रयोग :
माइक्रोमैक्स ने इन दोनों फीचर फोन्स को नए पैकेट में उतारा है। पैकेट से हमारा मतलब है कि ये दोनों फोन आम गैजेट्स की तरह डिब्बों में नहीं, बल्कि पाउच पैकिंग के साथ आएंगे। ये कुछ कुछ कैंडी पाउच की तरह ही दिखते हैं। माइक्रोमैक्स के सीईओ विनीत तनेजा का तहना है कि ये फोन इनोवेटिव पैकेजिंग के साथ यूजर्स को कम पैसों में अधिक सुविधा देने के लिए डिजाइन किए गए हैं। माइक्रोमैक्स ने कुछ समय पहले ही अपनी X सीरीज और C सीरीज के अंदर एक दर्जन से अधिक फीचर फोन लॉन्च किए हैं। इससे लगता है कि कंपनी छोटे शहरों और गांवों के यूजर्स को टारगेट करने की कोशिश कर रही है।

Micromax Joy X1800 :
माइक्रोमैक्स का ये फीचर फोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है। इस फोन में 1.7 इंच की स्क्रीन है। इस स्क्रीन की क्वालिटी से कुछ खास उम्मीद नहीं की जा सकती है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 128160 पिक्सल का है। ये TFT डिस्प्ले स्क्रीन है।

इस फोन में ट्रेडिशनल स्टाइल बटन हैं। डिजाइनिंग में ये कुछ-कुछ नोकिया के फीचर फोन्स की याद दिला सकता है। इसके अलावा, इस फोन में 0.08 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो क्वालिटी के मामले में निराश करेगा। इस फोन में 4GB तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। इसकी बैटरी 750 mAh पावर की है। कंपनी के अनुसार, ये फोन 235 घंटों का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है। इसी के साथ 3 घंटे का टॉकटाइम मिलता है। इसके प्रोसेसर, रैम और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

Micromax Joy X1850 :
माइक्रोमैक्स जॉय X1850 भी X1800 की तरह ही डुअल सिम फीचर के साथ आता है। फीचर्स के मामले में ये दोनों ही फोन लगभग एक जैसे हैं। सबसे बड़ा अंतर जो इन फीचर फोन्स में है, वो है X1850की बैटरी। इस फोन में 1800 mAh बैटरी है जो पावर के मामले में X1800 से दोगुनी है। कंपनी के अनुसार, इस फोन में 642 घंटों के स्टैंडबाय टाइम के साथ 7.5 घंटों का टॉकटाइम भी मिलता है।

इस फोन की बॉडी 114.5x50.5x15.8mm की है। 1.70 इंच की स्क्रीन के साथ इस फोन में 128
160 पिक्सल का रेजोल्यूशन है। ये फोन भी 0.08 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ आता है। ये फोन ब्लूटूथ और FM रेडियो फीचर भी सपोर्ट करता है।

Share on Facebook


Dil Se... ब्लॉग पर जाएँ।


Back to posts
Comments:

Post a comment

Visitors:5105
dilse.madpath.com | tecn.xtgem.com