XtGem Forum catalog
HomeTech-BlogDil Se..About me

भारत में SAMSUNG को पछाड़कर नंबर वन बनी MICROMAX


माइक्रोमैक्स

मार्केट रिसर्च फर्म सीएनेलिसिस की नई रिपोर्ट के अनुसार देसी स्मार्टफोन मेकर माइक्रोमैक्स ने साउथ कोरियाई दिग्गज मंपनी सैमसंग को पछाड़कर भारतीय मार्केट में पहला स्थान हासिल कर लिया है। रिपोर्ट 2014 की आखिरी तिमाही के आंकड़ों पर आधारित है। रिपोर्ट 3 फरवरी को जारी की गई थी। इसके अनुसार, 2014 की आखिरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर तक Q4 ) में माइक्रोमैक्स की सेल्स कुल बिक्री की 22 प्रतिशत रही। वहीं सैमसंग की सेल्स 20 प्रतिशत रही।

इस रिपोर्ट में कार्बन मोबाइल तीसरे नंबर पर है। बता दें कि 2014 की आखिरी तिमाही में कुल 2 करोड़ 16 लाख स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में बेचे गए। ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाले 90 प्रतिशत ज्यादा है।
कैसी रही सेल्स-

2014 की चौथी तिमाही में माइक्रोमैक्स के 46 लाख फोन्स बेचे गए। कंपनी ने तीसरी तिमाही में 40 लाख स्मार्टफोन बेचे थे। वहीं, तीसरी तिमाही में सैमसंग के 44 लाख स्मार्टफोन्स बेचे गए, जबकि चौथी तिमाही में महज 41 लाख। वहीं, चौथी तिमाही में तीसरे नंबर पर रही कंपनी कार्बन ने 20 लाख हैंडसेट्स बेचा। रिपोर्ट के अनुसार, चौथी तिमाही में बेचे गए अधिकतर स्मार्टफोन्स $100 (लगभग 6166.50 रुपए) या उससे कम कीमत वाले थे।

इन कारणों से माइक्रोमैक्स बनी नंबर वन-
* बजट स्मार्टफोन्स : माइक्रोमैक्स के नंबर वन स्मार्टफोन मेकर बनने के पीछे सबसे बड़ा कारण है इसके बजट स्मार्टफोन्स जो यूजर्स को बेहतर फीचर्स बहुत कम दाम में मुहैया कराते हैं।

* ब्रांडिंग : माइक्रोमैक्स ने भारतीय स्मार्टफोन मेकर होने के बाद भी अपनी ब्रांडिंग के लिए हॉलीवुड स्टार ह्यूग जैकमैन (Hugh Jackman) को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया। कंपनी अपने गैजेट्स के साथ-साथ अपने सही ब्रांडिंग के कारण चर्चा में रही।

* अच्छी सर्विस : माइक्रोमैक्स की सर्विस भी अच्छी मानी जाती है। फोन रिपेयर होने के साथ-साथ रिप्लेस करने की भी बेहतर सुविधा है।

सैमसंग को इसलिए हुआ नुकसान :
* बजट सेग्मेंट से हटाया ध्यान : सैमसंग कंपनी ने जो स्मार्टफोन्स बजट सेग्मेंट में लॉन्च भी किए, उनमें हार्डवेयर फीचर्स प्रतिद्वंद्वियों से काफी कम रहे। जैसे 6000 रुपए और उससे कम कीमत वाले सैमसंग के स्मार्टफोन गिनती के हैं। जो हैं भी, उनमें 1GB रैम भी नहीं है। उसके मुकाबले, इस रेंज में माइक्रोमैक्स और कार्बन ने हार्डवेयर फीचर्स दिए हैं।

* प्रीमियम स्मार्टफोन्स: सैमसंग कंपनी ने 2014 में अपने लो बजट सेग्मेंट से ज्यादा प्रीमियम स्मार्टफोन्स की ब्रांडिंग और उनके लॉन्च पर ध्यान दिया। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट तो है, लेकिन यहां भी कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स ही ज्यादा बिकते हैं।

Share on Facebook


Dil Se... ब्लॉग पर जाएँ।


Back to posts
Comments:

Post a comment

Visitors:5103
dilse.madpath.com | tecn.xtgem.com