The Soda Pop
HomeTech-BlogDil Se..About me

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया सबसे सस्ता विंडोज 4G स्मार्टफोन लुमिया 638


lumia

माइक्रोसॉफ्ट ने अपना लेटेस्ट 4G लो बजट स्मार्टफोन अब भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में विंडोज 8.1 फोन ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। ये माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन है। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 8299 रुपए रखी गई है।

17 दिसंबर से शुरू होगा प्री-ऑर्डर-
माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 638 17दिसंबर (कल) से प्री-बुकिंग के लिए अमेजन.इन पर हाल ही में लॉन्च किए गए माइक्रोसॉफ्ट ब्रांड स्टोर पर उपलब्ध होगा।

इंटरनेट पैक्स-
नए लुमिया 638 के साथ एयरटेल 4G का एक्सक्लूसिव ऑफर आएगा। बेंगलुरु के एयरटेल पोस्ट पेड ग्राहकों को 5GB फ्री इंटरनेट डाटा एक्टिवेशन के दो महीने बाद तक मिलेगा। ये ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक उपलब्ध होगा।

माइक्रोसॉफ्ट के इस लुमिया स्मार्टफोन में 4.5 इंच की स्क्रीन है। इसी के साथ, FWVGA (854x480 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन) LCD डिस्प्ले स्क्रीन है। इस फोन का डायमेंशन 129.50 x 66.70 x 9.20mm का है। फोन की स्क्रीन 16 मिलियन कलर डिस्प्ले कर सकती है।

1.2 GHz के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ मल्टीटास्किंग के लिए 1 GB रैम दी गई है। इसी के साथ, 8 GB की इंटरनल मेमोरी और 128 GB तक कार्ड की मदद से मेमोरी बढ़ाने की सुविधा है। ये फोन विंडोज 8.1 फोन ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस फोन को ग्लोबली ऑरेंज,ब्लैक, यलो और व्हाइट रंग में लॉन्च किया गया था। ये भारतीय मार्केट में किन रंगों में आएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

इस फोन में एक्शन सेंटर, माइक्रोसॉफ्ट का नया पैक, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, वनड्राइव (स्टोरेज ड्राइव), कैमरा और HERE मैप्स (विंडोज मैप्स) जैसे फीचर्स प्री-लोडेड आएंगे। ये नया विंडोज फोन यूजर्स को कैमरा के मामले में निराश कर सकता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, ना ही फ्लैश है और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सुविधा के लिए फ्रंट कैमरा भी नहीं दिया गया है।

बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इस फोन में 1830 mAh पावर की बैटरी है। इस फोन की बैटरी कितना टॉकटाइम और स्टैंडबाय टाइम है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

share on fb


Dil Se... ब्लॉग पर जाएँ।


Back to posts
Comments:

Post a comment

Visitors:5118
dilse.madpath.com | tecn.xtgem.com