Insane
HomeTech-BlogDil Se..About me

डेटाविंड लाएगी फ्री इंटरनेट वाले सस्ते मोबाइल


image

किफायती दामों के मोबाइल फोन्स बनाने वाली कंपनी डेटाविंड ने एक साल के दौरान 150 करोड़ रुपये के निवेश से मुफ्त में इंटरनेट सेवा देने वाले मोबाइल फोन बनाने की योजना तैयार की है। ऐसे फोन की कीमत 3,000 रुपये होगी।

कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी सुनीत सिंह तुली ने बताया, 'हम निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों से मुफ्त बेसिक इंटरनेट सेवा वाले मोबाइल पेश करने के लिए बातचीत कर रहे है। मुफ्त इंटरनेट सेवा शुरूआत में एक साल के लिए होगी। इस मोबाइल की कीमत 3,000 रुपये होनी चाहिए।'

उन्होंने बताया, 'हमने इस परियोजना के लिए सार्वजनिक पेशकश के जरिये करीब 150 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है।'
औद्योगिक रुझान के मुताबिक अनुमानतः 76 प्रतिशत भारतीय मोबाइल खरीदार 4,000 रुपए से कम कीमत और 60 प्रतिशत खरीदार 2,000 रुपए से कम कीमत का मोबाइल खरीदते हैं।

तुली ने बताया कि इनमें से कई ग्राहक इंटरनेट सेवाएं नहीं लेते। हम पहली बार इंटरनेट का उपयोग करने वाले इन ग्राहकों को लाभ दिलवाना चाहते हैं और धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाना चाहते हैं।

share on fb


Dil Se... ब्लॉग पर जाएँ।


Back to posts
Comments:

Post a comment

Visitors:5133
dilse.madpath.com | tecn.xtgem.com