Teya Salat
HomeTech-BlogDil Se..About me

सैमसंग ने लॉन्च किया पहला टाइजेन स्मार्टफोन Z1, कीमत 5,700 रुपए


Samsung Smartphone

सैमसंग ने अपना सबसे चर्चित टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्टफोन दुनिया के सामने पेश कर दिया. साउथ कोरियन दिग्गज कंपनी ने दिल्ली में एक बड़े इवेंट में इस स्मार्टफोन को पेश किया.

आपको बता दें टाइजेन स्मार्टफोन को लेकर कई दिनों से स्मार्टफोन यूज़र्स में चर्चा थी और इसको लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे. सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेजिडेंट और सीईओ ह्यून चिल हॉन्ग ने कहा, 'भारत में स्मार्टफोन्स का मार्केट लगातार बढ़ रहा है। यूजर्स अपनी डिवाइस को विडियो, टीवी प्रोग्राम्स, विडियो गेम्स और कई ऐप्स के लिए यूज कर रहे हैं।'

सैमसंग ने टाइजेन स्मार्टफोन के लिए मोबाइल पर लाइव टीवी की सर्विस देने वाली कंपनी nexGTv और BoxTV के साथ एक खास डील की है. इस डील के बाद यूजर 7000 से ऊपर बॉलिवुड और हॉलिवुड मूवीज भी स्मार्टफोन पर देख सकते हैं. इसके लिए आपको 1750 रुपए की कीमत चुकानी पड़ेगी. सैमसंग ने hungama.comके साथ भी एक डील की है जिसके जरिए आप म्यूजिक स्ट्रीमिंग और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
दरअसल गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम 'एड्रॉयड वन' को टक्कर देने के इरादे से सैमसंग टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन लवॉन्च किया है. सैमसंग पहले टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम को भारत में लॉन्च नहीं करने वाली थी. सैमसंग टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम से भारत के बजट स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगा.

क्या खास होगा Samsung टाइजेन Z1 स्मार्टफोन में
इसमें 4 इंच की 480x800 पिक्सल वाली TFT डिस्प्ले दी गई है.
इसमें 1.2GHz वाला A7 डुअलकोर प्रोसेसर लगा है साथ ही इसमें 768MB की रैम दी गई है.
इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज़ दी गई है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Samsung टाइजेन Z1 स्मार्टफोन में 3.1MP रीयर कैमरा और फ्रंट में VGA कैमरा दिया गया है.
Samsung टाइजेन Z1 में में 1500 mAh बैटरी है.
Samsung ने टाइजेन Z1 की कीमत 5,700 रुपये रखी गई है.

share on fb


Dil Se... पर जाएँ।


Back to posts
Comments:

Post a comment

Visitors:5112
dilse.madpath.com | tecn.xtgem.com